जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के आदेश व निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे वृत्त स्तर पर वृत्ताधिकारी वृत्त के. पाटन आशीष कुमार भार्गव आरपीएस के नैतृत्व में थानाधिकारी कमल सिंह उ.नि. थाना कापरेन द्वारा टीम गठित कर ग्राम डोलर मे आरोपी जितेन्द्र द्वारा अपने 10 माह के पुत्र वंश को नीचे फर्श पर पछाड (पटक) कर हत्या करने की घटना की गहनता से जांच कर आरोपी जितेन्द्र उर्फ जितु बैरवा को गिरफ्तार किया
आरोपी जितेन्द्र द्वारा अपने 10 माह के पुत्र को फर्श पर पछाड (पटक) कर दिया वारदात को अंजाम 05 घण्टो मे हत्या करने वाले आरोपी जितेन्द्र को किया गिरफ्तार
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_26561c02c2923db27c7c0cd23f5cab66.jpg)