डाबी सी.एच.सी. को मॉडल सी.एच.सी. किया जाएं विकसित - बूंदी विधायक
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बूंदी। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने डाबी सी.एच.सी को मॉडल सी.एच.सी बनाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया।
पत्र में बूंदी विधायक ने लिखा कि विधानसभा क्षेत्र बून्दी में डाबी जो बरड क्षेत्र के मुख्यालय के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आसपास के 10 पंचायत के लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं साथ ही इस क्षेत्र में सबसे अधिक आदिवासी जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं और यहां से राजमार्ग भी गुजरता है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए यहां पर मॉडल सी.एच.सी. की अति आवश्यकता है।
बजट घोषणा में हर एक विधानसभा क्षेत्र में से एक सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने की घोषणा की गई थी।
इसके अंतर्गत बूंदी विधानसभा क्षेत्र में डाबी सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने का अनुरोध किया। साथ ही बूंदी विधायक ने उच्च शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखकर राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा के लिए भूमि आवंटन कर भवन स्वीकृत करने व महाविद्यालय तालेड़ा में उर्दू विषय खोलने की मांग की है।