एनडीए नेता व सांसद केसी त्यागी ने शुगर मिल का किया निरीक्षण केशवरायपाटन
। एनडीए नेता व सांसद केसी त्यागी ने शनिवार को शुगर मिल का निरीक्षण किया। केशवरायपाटन सहकारी शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी,रूप शंकर सुमन ने बताया कि केंद्र में चल रही एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेता जदयू महासचिव सांसद केसी त्यागी के कोटा प्रवास के दौरान केशवरायपाटन सहकारी शुगर मिल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहा किसान प्रतिनिधियो ने किसान नेता पुष्प चंद गुर्जर, भंवर लाल चौधरी, सूरजमल नागर के नेतृत्व में उनको शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही किसानों ने सुगर मिल के विलंब संचालन हेतु केंद्रीय सहकारी मंत्री अमित शाह से किसानों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता करवाने हेतु आग्रह किया ओर ज्ञापन सौंपा। युवा किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा कि किसानों के लंबे संघर्ष के बाद आज मिल पुनः संचालित स्थिति में आ गई है। राज्य सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनों में तीन बार विशेषज्ञ के द्वारा इसकी जांच करवा ली गई हैं।जिसकी रिपोर्ट मिल संचालन के पक्ष में है। किसानों की वार्ता सहकारी विभाग के उच्च अधिकारियों सहित सहकारिता मंत्री से भी हो चुकी हैं जो पूरी तरह सकारात्मक रही ओर मिल के पुनः संचालन की सभी संभावनाओं सहित हुई। क्षेत्र के पक्ष ओर विपक्ष के जनप्रतिनिधि इस मांग का समर्थन सड़क से लेकर सदन तक कर चुके हैं।