बागड़ी महाविद्यालय में आयोजित की गयी खेलकूद प्रतियोगिताएँ

नोखा(सुरेश जैन)

मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा के प्राचार्य प्रो. सत्य नारायण राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तीसरे दिन छात्रों में रस्सा कस्सी व सतोलिया खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे सवाई पंचारिया की टीम सतोलिये में विजेता रही जबकि राकेश राहड़ के नेतृत्व में भगत सिंह टीम रस्सा कस्सी में विजेता रही I छात्रा वर्ग में रस्सा कस्सी में आँचल डेलू व प्रेरणा शर्मा की टीम विजेता रही।

महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. रामकिसन चौधरी ने बताया कि दिनांक 29.08.2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शतरंज व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा I

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी कैप्टन (डॉ.) रणवीर सिंह, डॉ. मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी श्री विशाल कुमार सगतानी, इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेंद्र बैरवा, श्री महावीर सियाग, दीपा भाटी, सुमित्रा देवल, कादम्बरी व्यास, द्रोपदी जांगिड, श्री रामस्वरूप प्रजापत, श्री सुखराम सहित महाविद्यालय के समस्त कार्मिक एवं विद्यार्थी उप

स्थित रहे।