सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क को दुरुस्त करने में की लीपापोती नतीजा मामूली बारिश में ही बिखरी यह डामर सड़क

- आकराभट्टा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का मामला

आबूरोड (सिरोही)। मानपुर-तलहटी मुख्य मार्ग पर स्थित आकराभट्टा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मानसून की मामूली बारिश में ही सड़कों का यह हाल हो गया है तो भारी बारिश या अतिवृष्टि हो जाती तो क्या हाल हता, इसकी कल्पना ही करनी रही। यदि ऐसा होता तो कोई बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। 

हुआ यूं कि पिछले दिनों शहर में बिछाई गई सीवरेज लाइन के दौरान आकराभट्टा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। एलएंडटी कम्पनी ने लाइन बिछाने के बाद सड़कों को कैसे दुरुस्त करवाया, इसका एक बेहतरीन नमूना इस सड़क को कहा जा सकता है। जहां सीवरेज लाइन बिछाई गई, वहां की मिट्टी ही मामूली बारिश के पानी में बहकर चली गई और सड़क के बीचों-बीच गड्ढा पड़ गया। अब सवाल यह उठता है कि इसे अब दुरुस्त कौन करवाएगा। हाउसिंग बोर्ड या एलएंडटी कम्पनी। जो भी करवाएगा और जब भी करवाएगा, यह बाद की बात है। पर, अभी तो यह सड़क कॉलोनी वासियों के लिए आवाजाही करने में सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है। खास तौर से बच्चों व बुजुर्गों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाउसिंग बोर्ड से अपेक्षा की जाती है कि वह कॉलोनी को शीघ्र ही दुरुस्त करवा दे

गा।