कोटा. जिले के सांगोद क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेरली में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे को साइकिल दिलाने के बहाने एक महिला मुंह पर कपड़ा लगाकर बपावर तक ले आई। जानकारी के अनुसार कक्षा में पहुंचकर उसने कहा कि वह बच्चे की मौसी है और उसे लेने आई है। इसे नई साइकिल दिलवानी है। इस पर बालक मौसी के साथ आ गया। कुछ दूरी पर जाते ही मौसी ने बालक व खुद के मुंह पर कपड़ा बांध लिया। उधर, शिक्षक छोटूलाल मीणा को बालक के गायब होने का पता चला तो विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक व ग्रामीणों ने पीछा किया तो महिला व बालक बपावर बस स्टैंड पर मिल गए। वहीं सूचना पर पहुंचे बपावर थाना प्रभारी महिला को थाने ले आए। थाने में बालक ने बताया कि मौसी ने साइकिल दिलाने की बात कही थी, इसलिए वह उसके साथ आ गया। बालक की मां बपावर थाने पहुंची और बोली कि मेरी बहन निर्मला के मन में कोई खोट न होता तो वह सीधी विद्यालय नहीं जाती पहले वह घर पर आती। बेटे को अटपटे मार्ग से नहीं लाकर मुख्य मार्ग से बपावर लाती। घटना अटरू थाना क्षेत्र की है, बपावर थाना प्रभारी उत्तम सिंह की सूचना पर अटरू पुलिस मौके पर पहुंची।