जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी हनुमान प्रसाद ने बताया कि अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सदर व तालेड़ा द्वारा कार्यवाही करते हुये 03 आरोपियो को गिरप्तार कर कब्जे से 03 पिस्टल एवं 12 जिन्दा कारतूस बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।
कार्यवाही पुलिसः- जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की अपराधियो पर अकुंश लगाने एवं अवैध हथियारो के क्रय-विक्रय एवं कब्जे मे रखने वाले अपराधियो के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमती उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे श्री अमर सिंह राठौड वृत्ताधिकारी वृत बून्दी के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर श्री भगवान सहाय पुनि के द्वारा तकनीकी एवं गोपनीय सुचना संकलित कर हथियार तस्कर सोनु कुमार सोनगरा पुत्र दुलीचन्द जाति जीनगर निवासी माटुन्दा रोड थाना सदर जिला बून्दी के कब्जे से एक पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। उक्त मुल्जिम से गहनता से पुछताछ करने पर जानकारी प्राप्त की गई कि हथियार तस्कर जितेन्द्र पुत्र कल्याण जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी नारायणपुर थाना बसोली बून्दी हाल एसबीआई बैंक के पास तालेडा हथियार सप्लाई के लिए बून्दी आने वाला है। जिस पर जितेन्द्र को डिटेन कर जितेन्द्र के कब्जे से एक पिस्टल व 05 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम मे आरोपियो से पुछताछ करने पर तालेड़ा निवासी तस्कर मनुप्रतापसिंह पुत्र रणजीतसिंह का नाम सामने आया। उक्त सूचना से थानाधिकारी थाना तालेड़ा को अवगत करवाया गया। श्री रामेश्वर जाट पु.नि. थानाधिकारी तालेड़ा द्वारा कार्यवाही करते हुये आसुचना संकलन कर व बताये गये व्यक्ति की वर्तमान सकुनत के बारे मे जानकारी प्राप्त कर आरोपी मनुप्रतापसिंह पुत्र रणजीतसिंह जाति राजपुत निवासी हाडो का पीपल्दा थाना तालेडा जिला बून्दी को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 देशी पिस्टल लोहे की व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। उक्त आरोपियो से द्वारा हथियार कहां से खरीदे गये। इस संबंध मे गहनता से पुछताछ कर इस घटना में जुडे अन्य लोगो के बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है।