ग्राम पंचायत श्रीरामपुरा में तालाब की पाल टूटने की कगार पर है। राजाराम गुर्जर ने बताया कि सोमवार की रात को हुई बारिश के बाद तालाब की पाल टूटने की कगार पर पहुंच गया है। इस तालाब की दूसरी तरफ ढाणीया और इस तालाब से निकलने वाला पानी घरों एवं फसलों के लिए मुसीबत बन सकता है। ग्रामीणों ने तालाब की पाल टूटने की सूचना प्रशासन को दे दी। सूचना देने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। बारिश के बाद भरे तालाब की पाल तक पानी पहुंच चुका है। ऐसे में अब सिर्फ थोड़ी और बारिश या पानी के दबाव से ही आसपास के घर व फसलों में पानी भरने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीण लोग अपने स्तर पर पाइप लगाकर पानी की निकासी कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि दतवास में आसपास के क्षेत्र में सोमवार से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण आस पास के क्षेत्र पहले से ही जलमग्न है। ऐसे में इतने बड़े तालाब के टूटने से बाढ़ के हालात बन जाएंगे। ग्रामीणों ने इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को सूचना दे दी। तालाब का क्षेत्रफल इतना बड़ा है कि तालाब की पाल टूटने पर पानी बहुत दूर तक नुकसान पहुंचाएगा। आसपास के खेत पहले से पानी से भरे हुए है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से तालाब टूटने की समस्या का समाधान करने की मांग की है।