भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के किसान आंदोलन को दिए विवादित बयान पर पंजाब में विवाद थम नहीं रहा है। हालांकि भाजपा मीडिया सेल ने खुद बयान जारी कर कंगना रनोट के बयान से पल्ला झाड़ा है। लेकिन पंजाब के किसान इस पर भी मानने को तैयार नहीं हैं। शंभू बॉर्डर पर डटे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंधेर ने कंगना रनोट को खुद माफी मांगने के लिए कहा है।किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है- मैं शंभू बॉर्डर से बोल रहा हूं। भाजपा पार्टी ने नेशनल लेवल पर कंगना रनोट के बयान पर किनारा कर लिया है। लेकिन, कंगना रनोट भाजपा की एमपी है, उस पर अनुशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए। अगर भाजपा ये मानती है कि ये बयान उचित नहीं है, गलत दिया गया बयान है। तो उन्हें कंगना रनोट पर अनुशासनिक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें बोलना चाहिए कि कंगना रनोट इस बयान पर खुद माफी मांगे और कंगना रनोट को खुद माफी मांगनी चाहिए। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बीते दिनों दिल्ली के एयरपोर्ट पर एसकेएम गैर-राजनैतिक के नेताओं को कृपाण के कारण हवाई सफर करने से रोका गया। इसका भी किसानों ने विरोध किया है। वहीं, पंधेर ने कहा कि 31 अगस्त को आंदोलन-2 के 200 दिन पूरे होने पर पंजाब- हरियाणा के बॉर्डर पर इकट्‌ठ को बुलाया गया है। पंधेर ने देश के किसानों को बॉर्डरों पर बड़ी गिनती में पहुंचने के लिए कहा है।