देश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को उनकी पहचान दिलवाने के लिए मोरान में आज सीसीआरटी की एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । मोरान पब्लिक हाई स्कूल में स्कूल की प्रशिक्षित शिक्षिका तथा सीसीआरटी की डिब्रूगढ़ जिला की समल व्यक्ति स्वपनाली गोगोई के संचालन से प्रारंभ कार्यशाला शुभारंभ सभा का शुभारंभ खोवांग प्राथमिक शिक्षा खण्ड के अधिकारी शिव कुमार शाहु ने दीप जलाकर किया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मायारानी सुतिया, परिचालना समिति के अध्यक्ष शशि हण्डिकै, पुर्व शिक्षक तथा सीसीआरटी के समल व्यक्ति दिपक मित्र, जिला समल व्यक्ति प्रणविता देवरी के साथ ही विभिन्न क्लस्टरों के पचास से भी अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भाग लिया । भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक समल और प्रशिक्षण केन्द्र के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के सभी गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की पहचान देश से करवाने के साथ ही उन्हें उचित सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है । इन सेनानियों की कहानियां डिजिटल रुप से अपलोड की जाएगी जिससे भावी पिढी इनके बारे में जान सके । डिब्रूगढ़ जिले की सीसीआरटी की समल व्यक्ति के रुप में कार्यरत शिक्षिका स्वपनाली गोगोई ने अबतक 30 सेनानियों की कहानियां सीसीआरटी को डिब्रूगढ़ जिले से भेजा है जिनमें से 20 डीजिटल वेबसाइट में अपलोड हो चुकी है । आज के कार्यशाला में आए प्रशिक्षार्थियों को इस विषय पर स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां इकट्ठा करने तथा नयी दिल्ली सीसीआरटी कार्यालय में प्रेषित करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।