कोटा. विश्व हिन्दू परिषद सांगोद प्रखंड के स्थापना दिवस का कार्यक्रम काशीपुरी हिन्दू धर्मशाला में आयोजित हुआ। आशीर्वचन श्री श्री योगीराज महाराज के द्वारा अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश चंदेल व मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद राजस्थान क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, प्रान्त सह मंत्री युधिष्ठिर सिंह हाड़ा, जिला अध्यक्ष मथुरा लाल मेहता रहे। अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया, जिसमें मुख्य वक्ता ने संगठन के 60 वर्ष षष्ठी पूर्ति वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सगठनं की स्थापना दिवस सन् 1964 में मुम्बई के सन्दीपनी आश्रम में हुई, जिसमें गुरूजी गोलवलकर जी ने इस संगठन का नाम विश्व हिन्दू परिषद रखा व कार्य किये। वहीं आन्दोलन के बारे में जानकारी दी रामजन्म भूमि आन्दोलन व बुढ़ा अमरनाथ यात्रा का धन्यवाद ज्ञापित विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष परमानन्द चौहान ने किया।वहीं कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड मंत्री रामू गौतम ने किया। अतिथियों का परिचय विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री कुन्ज बिहारी राठौर ने करवाया। कार्यक्रम में प्रान्त सह सम्पर्क प्रमुख मोहन मालव, विभाग मंत्री रोनक आनन्द, सह मंत्री इन्दराज मीणा, जिला मंत्री लक्ष्मी चन्द जांगिड़, सामाजिक समरसता प्रमुख रामबिलास मेहता, सह संयोजक नन्दबिहारी नागर, सुरक्षा प्रमुख मनोज मेहरा, प्रखण्ड सह मंत्री रघुनन्दन नामा, सह मंत्री रविन्द्र नागर, संयोजक केशव राठौर, कोषाध्यक्ष राजू गौतम, नगर अध्यक्ष मदन मोहन कुमावत, उपाध्यक्ष हर्ष गर्ग, सह मंत्री रामावतार जोशी, संयोजक प्रशान्त गोचर, प्रचार प्रसार प्रमुख अनिल शर्मा, सुरक्षा प्रमुख कुलदीप रेगर उपस्थित थे।