पन्ना।

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष तीन घायल

पति पत्नी और पुत्र घायल पुत्र की हालत गंभीर

पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम भैरहा

पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम भैरहा में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 3 लोग घायल हो गए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जालिम रजक उम्र लगभग 65 वर्ष, मीरा रजक उम्र लगभग 50 वर्ष, राजा भैया रजक उम्र लगभग 30 वर्ष आज 5 जुलाई 2023 को गांव के ही कुछ लोग जमीन विवाद की वजह से गाली गलौज करने लगे जालिम रजक के द्वारा गाली गलौज करने से रोकने पर लगभग आधा दर्जन आरोपियों ने एक राय होकर जालिम पर लाठीं-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जालिम को बचाने के लिए जब उसकी पत्नी मीरा और पत्र राजा भैया दौड़े तो उन पर भी हमला कर दिया जिसमें तीनों घायल हो गए, आरोपी वारदात को अंजाम देकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए, सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है, गंभीर हालत के कारण राजा भैया उम्र 30 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है।