बूंदी। बूंदी जिले में वर्तमान में मानसून सक्रिय है और पिछले दिनांे कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है। शनिवार देर शाम से हो रही लगतार बारिश के चलते हिण्डोली उपखण्ड का गुढा बांध लबालब हो गया है। जिसके बाद प्रशासन ने सुबह 8 बजे बांध के दो गेट खोल कर पानी की निकासी शुुरू की थी जिसके बाद दोपहर तीन गेट और खोले गये है। इसके चलते बडानयागांव व अलोद की मेज नदी मे पानी की आवक है। प्रशासन पहले ही डूब क्षेत्र के लोगों को प्रवाह क्षेत्र से दूरी बनाये रखने की एडवाईजरी जारी कर चुका है। 
वाटर रिसोर्स डिविजन की फलड कन्ट्रोल रूम के अनुसार अब सिर्फ हिण्डोली उपखंड के पेच की बावडी व मरडिया बांध ही खाली रह गये है बाकि सभी बांध लबालब हो गये है। वही पिछले 24 घंटो मे जिले के अभयपुरा क्षेत्र मे 72 एमएम दर्ज की गई है वही जिले मे अब तक सर्वाधिक बारिश  हिण्डोली तहसील मे 1028 एमएम व बूंदी तहसील मे 1025 एमएम दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि गुढा बांध जिले का पहला स्काडा सिस्टम युक्त बांध है। वही जेतसागर क्षेत्र के केसरी नंदन आश्रम के पास स्थित शंभूसागर बांध भी रविवार को छलक गया।