बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को रोक कर हेलमेट दिया गया और कहा गया- ये बोझ नहीं, सुरक्षा कवच है। कोटा में यातयात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को नुक्कड नाटक के जरिये वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। नुक्कड नाटक में हेलमेट के फायदे और अन्य यातायात नियमों को बताया गया। अभियान कोटा यातायात पुलिस की तरफ से चलाया जा रहा है। लायंस क्लब कोटा नॉर्थ चैरिटेबल सोसाइटी और यातायात पुलिस ने अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। अध्यक्ष वरुण रस्सेवट ने बताया- लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए जानकारी दी गई। इस मौके पर यातायात पुलिस कोटा शहर के पुलिस कर्मियों और संस्था की ओर से प्रमुख प्रवक्ता दीपिका सिंह की ओर से लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई। लोगों से अपील की गई कि वे हेलमेट पहनें, तेज स्पीड में गाड़ी न चलाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, अनावश्यक ओवरटेक न करें और ट्रैफिक रूल्स का पालन करें। कोटा में यातायात पुलिस की तरफ से अभियान के तहत फूल और हेलमेट देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।