दशहरा मेला उत्सव को लेकर नगरपालिका मंडल के तत्वावधान में प्रताप स्टेडियम में बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक रामसहाय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी व नगरनिगम पार्षद अंकित वर्मा ने रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर बॉलीवुड नाइट का शुभारंभ किया। पार्षद नितिन छाबडा ने बताया कि बॉलीवुड नाइट में इंडियन आईडल 2023 रनर अप प्लेबैक सिंगर पीयूष पवार, डीडी नेशनल टॉप फाइनल लिस्ट सुरों का एकलव्य आर्यन शर्मा, मिमिक्री एंड लेटर आर्टिस्ट लाफ्टर चैलेंज फेम सोमनाथ कर्माकर व वेंट्रो आर्टिस्ट राजा रेंचो हीरेन त्रिवेदी ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी।। गायक पीयूष पवार ने मोहम्मद रफी, लता व मुकेश के गानों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मिमिक्री सोमनाथ कर्माकर ने श्रोताओं को पैरोडियां सुनाकर हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। वहीं बॉलीवुड डांस ग्रुप ने एक से बढक़र एक गानों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकरों ने संदेशे आते है हमे तडपाते है, ओ साथी चल, मुझे लेके साथ चल, मै भी हुॅ मस्ती में, तु भी मस्ती में, आओ इस खुशी में नाचे गाए हम, होले होले हो जाएगा प्यार, मोहब्त की दुनिया है जहां मुझे ले चल वहां, यारा तेरी यारी को, याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफसाना सहित कई गानों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ जैन ने किया। इस दौरान उपचुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लगने पर बॉलीवुड कार्यक्रम शाम 7 से 10 बजे तक ही आयोजित हुआ। बॉलीवुड नाइट समापन के बाद सभी कलाकारों को नगर पालिका मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।