बूंदी

फ़रीद खान

प्रस्तावित भारत बंद के दौरान आमजन को नहीं हो परेशानी- जिला कलक्टर बून्दी

आवश्यक सेवाएं रहेंगी बंद से मुक्त, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व आयोजकों की ली जिला कलक्टर ने ली बैठक,,

बूंदी।भारत बंद के दौरान जिले में कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने व्यापार मंडल व बंद आयोजकों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  बैठक में जिला कलक्टर ने बंद के दौरान कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए | साथ ही उन्होनें निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखें, अफवाह फैलाने और भडकाने वाली पोस्ट डालने, शेयर करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें तथा गलत तथ्य का सोशल मीडिया एवं प्रिंट/इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में खंडन जारी किया जाए। बंद के दौरान आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। आयोजक निर्धारित रूट के अनुसार ही रैली का आयोजन करें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बंद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त बंदोबस्त रखे जाएं और कानून व्यवस्था बनाएं रखे। अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कडी कार्यवाही हो। स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक परिवहन, डेयरी, मेडिकल स्टोर सहित अन्य आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तावित भारत बंद के आह्वान के संबंध में शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखने के लिए अपील की गई। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद करने पर सहमति जताई। वही बंद आयोजकों ने बैठक में शांति से रैली निकालने का प्रशासन व पुलिस को भरोसा दिलाया। साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए आश्वस्त किया। बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं बंद नही रहेगी।बैठक में व्यापार मंडल के रामप्रकाश जिंदल, कुंजबिहारी भण्डारी, बुद्धिप्रकाश, अखिल भारतीय अनुसूचिज जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक आनंदी लाल मीणा, मोडूलाल वर्मा, हरिप्रसाद आदि मौजूद रहे।