NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजस्थान के दो शहरों में ग्रेप-4 लागू किया गया है। कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रशासन ने नेशनल कैपिटल रीजन यानि एनसीआर में आने वाले बहरोड़ और नीमराना में प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए है।इसके तहत इन श​हरों में निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। दरअसल, ग्रेप स्टेज वायु प्रदूषण के चरणों की स्थिति है। इसके हिसाब नए नियम लागू किए जाते हैं। ग्रेप यानि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का चौथा चरण वायु गुणवत्ता में सुधार और आम जनता की सेहत के चलते उठाया जाता है।आपको बता दें कि इससे पहले खैरथल-तिजारा जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाते हुए खैरथल-तिजारा क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) को 20 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक बंद रखने के कलेक्टर ने आदेश दिए थे।