पीपलू के रानोली कस्बे के एक सार्वजनिक कुएं में आज सुबह ग्रामीण पानी देखने के लिए देखता है। तो उस कुएं में एक गौ वंश पड़ा हुआ था इस की सुचना चाय की दुकान पर बैठे लोगो को दी तो लोगों कुएं पर पहुंचे और आसपास के किसानों के घरों में से रस्से लाकर एक ग्रामीण ने हिम्मत दिखाई हुए कुएं में उतर कर गोवंश को रस्सियों से बांध कर बाहार सुरक्षित निकाला।पुर्व सरपंच बाबू लाल मीणा पंचायत समिति सदस्य रामलाल मीणा मुकेश यादव छीतर माली सलीम खा पिनारा आदि ने बताया कि हम लोग चाय की दुकान पर बैठे हुए थे की हरदेव माली ने आकर कहा की प्राचीन छतरी के पास स्थित आमली वाले कुएं में एक गौ वंश पड कर पानी मे छटपटा रहा है। हमलोग कुएं पर पहुंचे और किसानों के घरों से रस्से लाकर गोपाल यादव ने हिम्मत दिखाते हुए कुएं में उतर कर गोवंश को रस्सों से बांध कर सुरक्षित निकाला एवं पशु चिकित्सक से उपचार करवाया ग्रामीणों ने बताया की सरकार के आदेश है की आवादी क्षेत्र में कोई भी खुला नकारा कुंआ बोरवेल आदि को बंद करें अथवा जाली ढक्कन लगाकर बंद करें लेकिन स्थानीय प्रशासनद्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से कस्बे में कहीं कुएं बोरवेल खुले होने से कहीं पशु जानवर गिर कर घायल होते रहते है । एवं बच्चों के लिए खतरा बना रहता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से इन खुले कुंआ को बंद कराने की मांग की ताकी कोई बड़ा हादसा नही हो सकें।