भाजपा अगले हफ्ते से जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विधानसभा चुनाव में रैली करेंगे।जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा- जम्मू-कश्मीर की जनता भाजपा को भारी मतों से जिताएगी और हम सरकार बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा- पार्टी जम्मू में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। कश्मीर में कुछ निर्दलीय कैंडिडेट के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फकार अली भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पहले शनिवार (17 अगस्त) को चौधरी जुल्फकार अली ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। BJP ज्वाइन करने के बाद जुलफकार अली ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं सभी लोगों तक पहुंच रही हैं। योजनाओं ने हम पर गहरा असर डाला है और हमें नारे वाली राजनीति से आगे बढ़कर सच्ची राजनीति करने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी। जुल्फकार अली पेशे से एक वकील हैं। उन्होंने 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में PDP के टिकट पर राजौरी जिले की दरहाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था। दोनों में जीत हासिल हुई थी। 2015 से 2018 तक वे महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली PDP-BJP गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे।जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी चौधरी जुल्फकार अली के भाजपा में शामिल होने पर रविंदर रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बड़े राजनीतिक नेता हैं। हम उनका भाजपा में स्वागत करते हैं और उनके शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी।।