भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज देशभर के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है, जो इस समय वायरल हो रहा है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्वीर शेयर करते हुए राजे ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'वे कल भी अटल थे, वे आज भी अटल हैं, वे सदैव अटल रहेंगे! राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जन नेता ‘भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.' राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जन नेता ‘भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कविता के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए 'एक्स' पर लिखा, 'कुछ कांटों से सज्जित जीवन, प्रखर प्यार से वंचित यौवन, नीरवता से मुखरित मधुबन, परहित अर्पित अपना तन-मन, जीवन को शत-शत आहुति में, जलना होगा, गलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा. प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न से सम्मानित, पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आदर्श,नीति और व्यवहार के शिखर पर रहते हुए उनका सारा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित रहा. उनका अटल व्यक्तित्व और विचार हमेशा हमारे प्रेरणा स्तंभ रहेंगे.'
'वे कल भी अटल थे..वे आज भी अटल हैं', पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर वसुंधरा राजे का ट्वीट वायरल
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_5c87100f7881c47c9f944d719c890295.png)