कोटा में शनिवार दोपहर को बारिश का दौर शुरू हुआ। कई इलाकों में तेज तो कुछ में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। कोटा में इस बार बारिश का औसत कोटा पूरा हो चुका है। इधर, बारिश के चलते शनिवार दोपहर कलेक्ट्री चौराहे के पास एक पेड गिर गया। जिससे उसके नीचे एक ऑटो और एक कार दब गई। ऑटो में एक व्यक्ति था जो दब गया। उसके पैरों में चोट आई है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने व्यक्ति को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, उसके पैर में चोट आई है। कोटा में 739.6 एमएम तक बारिश शुक्रवार शाम को हो चुकी थी। वहीं रात को 52.2 एमएम बारिश हुई। शनिवार दोपहर से भी बारिश का दौर चल रहा है। तेज बारिश के चलते सिविल लाइन नयापुरा में एक पेड़ उखड़ कर ऑटो पर गिरने से उसके नीचे ऑटो चालक दब गया। जिसको नयापुरा पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार व स्थानीय लोगों ने मिलकर बाहर निकाला। वहां एक कार भी खड़ी थी जो भी पेड़ के नीचे दब गई। इधर, लगातार बारिश होने के चलते कई कॉलोनियों में पानी भरने की भी संभावना बनी हुई है। ऐसे में रेस्क्यू टीमें भी अलर्ट मोड पर है।