ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई गाड़ी को लॉन्‍च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से किस गाड़ी को कब तक लॉन्‍च (MG Windsor EV launch Date) करने की तैयारी की जा रही है। इसकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। आइए जानते हैं।

 JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी नई गाड़ी Cloud EV को भी लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। Cloud EV को कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होगी Cloud EV

JSW MG मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। 11 सितंबर को कंपनी की ओर से नई गाड़ी MG Windsor EV को लॉन्‍च किया जाएगा। यह गाड़ी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाई जाएगी और इसे ZS EV के नीचे पोजिशन किया जा सकता है।

460 KM की रेंज

MG Windsor EV में 50.6 kWh क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। जिससे 460 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिल सकती है। इस बैटरी को 20 से 100 फीसदी चार्ज करने में सात घंटे का समय लग सकता है और अगर बैटरी को फास्‍ट चार्ज से चार्ज किया जाए तो 30 से 100 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट का समय लग सकता है। नई ईवी में परमानेंट मेग्‍नेट, सिंकोरियस मोटर को दिया जा सकता है, जिससे 134 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।

पैनोरमिक सनरूफ फीचर

एमजी की नई Windsor EV में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 फिल्‍टर, डिजिटल एसी, सेकेंड रो के लिए एसी, 360 डिग्री कैमरा, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, की-लैस एंट्री, यूएसबी पोर्ट, वायरलैस चार्जर, यूएसबी, ब्‍लूटूथ, 15.6 इंच कंट्रोल पैनल वाली स्‍क्रीन, स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक टेलगेट, 135 डिग्री तक रिक्‍लाइन होने वाली बैकसीट, 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, 4वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, एंबिएंट लाइट, 8.8 इंच डिजिटल एमआईडी, 1707 लीटर तक का बूट स्‍पेस जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

ADAS भी मिलेगा

JSW MG Windsor EV में सुरक्षा के बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इसमें चार एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्‍ट, ईएससी, ईएसएस, ईपीबी, एचएचसी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर, टीपीएमएस, रियर पार्किंग सेंसर, इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट अलार्म और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।