नई दिल्ली। राजस्थान में तीन दिन से हो रही भारी बारिश कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। सवाईमाधोपुर जिले में बांध टूटने से आसपास के गांवों में पानी भर गया। राज्य में वर्षाजनित हादसों में दो दिन में 22 लोगों की मौत हुई है। बारिश के कारण देश के कई अन्य हिस्सों में जनजीवन बुरी तरह बाधित रहा।

सीएम ने किया दौरा

भारी वर्षा के कारण राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। इससे सटे गुरुग्राम में भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

सात जिलों के स्कूल में अवकाश

भारी बारिश के कारण सोमवार को जयपुर समेत प्रदेश के सात जिलों के स्कूलों में अवकाश रहा। मंगलवार को भी दौसा, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में अवकाश रहेगा। जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोंक में दो फीट तक पानी भरने से यातायात संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।