टोंक. जिलाधीश सौम्या झा ने लगातार मानसून की सक्रियता को देखते हुए टोंक जिले मे एक से कक्षा बारह तक के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों मे 13 अगस्त का अवकाश घोषित किया है.
जिलाधीश ने घोषित किया कल का भी अवकाश,आज सुबह देरी से जारी हुए आदेशों से हुई थी बालको और अभिभावकों को परेशानी.
