राजस्थान में सुस्त मानसून आज से फिर एक्टिव होगा। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के 15 से ज्यादा जिलों में दो दिन बारिश होगी। बंगाल की खाडी में बने नए सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में बारिश होगी। बारिश के इस दौर के बाद राजस्थान में सितंबर के आखिरी तीसरे सप्ताह के आखिरी से मानसून की विदाई का दौर शुरू हो सकता है। वहीं प्रदेश में मंगलवार को किसी जिले में अलर्ट जारी नहीं किया गया है।राजस्थान में इस मानसून औसत से 59 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 668.9 मिली मीटर बारिश हो गई। राज्य में 1 जून से 16 सितंबर तक औसत बरसात 419.8 मिली मीटर होती है।17 से 19 सितंबर तक बारिश का एक दौर और आएगा। राजस्थान में बारिश का दौर थमने के साथ दिन में गर्मी और उमस बढ़ गई, लेकिन रात में हल्की ठंडक है। उदयपुर, टोंक, सीकर, पिलानी, अजमेर, भीलवाडा में रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।