अग्रवाल महिला मंडल रामपुरा कोटा द्वारा शनिवार को गुजराती समाज भवन में सावन मेला आयोजित किया गया। अध्यक्ष सरिता सिंघल ने बताया कि मेले में 25 दुकान आई थीं। मेले का उद्घघाटन डॉ. नीतू अग्रवाल द्वारा फीता काट कर किया गया। मेला संयोजक उमा सिंघल ने बताया कि मेले में साड़ी, कुर्ती, राखी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, केक, पेस्ट्री चाट की दुकानों पर महिलाओं ने अच्छी खरीदारी की। सांस्कृतिक मंत्री प्रतिभा गुप्ता, नीलू अग्रवाल ने हाउजी एवं गेम्स खिलाए। मेले में बारां, इटावा, झालावाड़ से भी दुकानें आई थीं। कुसुम गुप्ता ने बताया कि लहरिया क्वीन प्रतियोगिता में प्रीति मित्तल प्रथम रहीं। वहीं उर्मिला अग्रवाल द्वितीय रहीं। 

मेले में सभी महिलाओं के लिए सरिता जैन द्वारा साबूदाने की खिचड़ी एवं मिठाई का प्रबंध किया गया। मेले में सभी महिलाओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। सचिव सुषमा गुप्ता ने सभी महिलाओं का धन्यवाद किया। मधु मित्तल, अंजु गोयल, उमा सिंघल, संतोष गुप्ता, सीमा मित्तल सभी का सहयोग रहा।