बूंदी। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष (कार्यकारी) सुधीन्द्र मुण्ड, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, बून्दी जिला प्रभारी साहिल अजीज नकवी ने बुधवार को ज़िला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया एवं सभी साथियो को निर्देश दिये कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार रहे एवं आगामी समय में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ जनता की आवाज़ उठाने के लिए एकजुट होकर काम करें। कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहे बूंदी अर्बन बैंक के चेयरमेन सत्येश शर्मा ने कहा युवा कांग्रेस संगठकन कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और विधान सभा चुनाव में युवा कांग्रेस की मुख्य भूमिका रही थी। ज़िलाध्यक्ष निशांत नुवाल ने कहा की बूंदी ज़िला सदैव ही प्रदेश एवं केंद्रीय कार्यक्रमों में अग्रणी रहा है एवं आगे भी सभी कार्यक्रमों में ऐसे ही भागीदारी निभाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर ने कहा की कार्यकारिणी का विस्तार करने जा रहे है, उसके लिए आवेदन मांगे गए। प्रोग्राम में युवा कांग्रेस की नीति -रिती पर चर्चा हुई और युवाओं के लिए आवाज उठाने की बात हुई। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव यासिन क़ुरैशी, गिरिराज मीना, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश मीना प्रतिहार, हिंडोली अध्यक्ष शुभम् सुवालका, पार्षद रईस, सबीर, हेमंत, हारून भाई, रितिक यादव, वीरभान, तालेडा मण्डल अध्यक्ष इमरान खान, केशोराय पाटन विधानसभा के तुषार शर्मा, अंकित, सोयल, गोलू कटारिया, अर्जुन प्रतिहार, भोजराज गुर्ज़र, गुड्डा आदी मोजुद थे।