यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने का काम करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स को हाई पिक्चर क्वालिटी के साथ अपलोड करने में परेशान होते हैं। दरअसल यूट्यूब शॉर्ट्स को Create a Short ऑप्शन की मदद से अपलोड करते हैं शॉर्ट्स की पिक्चर क्वालिटी लो होती है। ऐसे

अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की जानकारी वाला हो सकता है। दरअसल, यूट्यूब शॉर्ट्स को Create a Short ऑप्शन की मदद से अपलोड करते हैं शॉर्ट्स की पिक्चर क्वालिटी लो होती है।

यूट्यूब शॉर्ट्स की पिक्चर क्वालिटी ही लो होगी तो वीडियो यूजर को लुभाने में कामियाब नहीं होगा। यूजर को वीडियो का कंटेंट तभी पसंद आता है जब वीडियो के इफैक्ट्स, क्वालिटी सब बढ़िया हो। ब्लर पिक्चर क्वालिटी के साथ आने वाले वीडियो कंटेंट को यूजर शुरुआती कुछ सेकंड में ही स्किप कर देता है।

ऐसे में वीडियो को हाई-क्वालिटी में अपलोड करने के लिए एक दूसरी ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में यूट्यूब शॉर्ट्स को हाई-क्वालिटी में अपलोड करने का ही तरीका बता रहे हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स को ऐप की मदद से ही एचडी क्वालिटी में अपलोड किया जा सकता है।

यूट्यूब शॉर्ट्स को एचडी क्वालिटी में कैसे करें अपलोड

सबसे पहले YouTube app को ओपन करना होगा। अब स्क्रीन के बॉटम में + आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Upload a video ऑप्शन पर टैप करना होगा।

इसके बाद उस वीडियो को पिक कर लें, जिसे अपलोड किया जाना है। यूट्यूब शॉर्ट के लिए वीडियो का वर्टिकल होना और 60 सेकेंड के कम होना जरूरी होगा। अब शॉर्ट वीडियो को कनफिगर करने के लिए वर्कप्लेस को देख सकेंगे। अब नेक्स्ट बटन पर प्रेस कर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।

अब नेक्स्ट स्टेप में शॉर्ट वीडियो के साउंड, टेक्स्ट, टाइमलाइन, फिल्टर्स को एनहान्स करने के ऑप्शन नजर आएंगे। ये ऑप्शन स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आएंगे।

अब वीडियो को नए टाइटल देना होगा। इसके बाद टाइटल में #shorts हैशटैग देना होगा। वीडियो को किड्स के लिए तैयार कर रहे हैं तो विजिबिलिटी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

अपलोड शॉर्ट बटन पर क्लिक करने के साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को हाई क्वालिटी में अपलोड कर सकते हैं।