भारतीय बाजार में दो पहिया वाहनों की बिक्री में लगातार सुधार होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने 125 सीसी सेगमेंट में किस कंपनी की किस बाइक की बाजार में सबसे ज्‍यादा मांग रही है। किन बाइक्‍स को Top-5 में जगह मिली है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर देशभर में इस सेगमेंट की बिक्री (Top 5 Best Selling 125cc Bikes) कैसी रही है। आइए जानते हैं।

भारत में एंट्री लेवल बाइक्‍स के बाद 125 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स की सबसे ज्‍यादा मांग रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेगमेंट का बीते महीने कैसा प्रदर्शन रहा है। किस कंपनी की कौन सी बाइक की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। Top-5 में कौन कौन सी बाइक्‍स शामिल (Top 125cc Bike Brands) हुई हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

21 फीसदी बढ़ी मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान कुल 2.99 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स बाइक्‍स की बिक्री 125 सीसी सेगमेंट में हुई है। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में 21 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जुलाई 2023 के दौरान 2.47 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स

Honda CB Shine

जानकारी के मुताबिक जापानी कंपनी होंडा की CB Shine की 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा मांग रही। इस बाइक की बीते महीने 139587 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 99254 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Bajaj Pulsar

बजाज की ओर से पल्‍सर को भी 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली इस बाइक की बीते महीने 63586 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि जुलाई 2023 के दौरान इसकी 67134 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

TVS Raider

टीवीएस की ओर से रेडर को भी 125 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। इस बाइक की जुलाई 2024 के दौरान 29580 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 34309 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।