दिनाँक 27.02.2025 को फरियादी श्री बजरंगलाल निवासी करवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कल दिनांक 25.02.2025 को श्रीमान ओमजी बिरला व हीरालाल जी नागर बस स्टेण्ड पर स्व. श्री प्रभुलाल जी करसोलिया की मूर्ति का अनावरण कर रहे थे उसी वक्त बस स्टेण्ड पर बजरंग लाल करसोलिया की जेब से 9800 के लगभग व राजेश तडावल्या की जेब से 3000 के आस पास व कमलेश जी अध्यापक व बलराम मीणा के पैसे जेब से निकाल लिये अतः श्रीमान से निवेदन है कि उचित कार्यवाही कर पैसे वापस दिलाने की कृपा करें। इत्यादि पर प्रकरण संख्या 40/2025 धारा 303 (2) BNS में पंजीबध्द किया गया व त्वरित कार्यवाही कर टीमे गठीत कर प्रकरण हाजा में माल मुल्जिमान की तलाश कि गई। दर्जनो जगहो पर सीसीटीवी फुटेज देखे गये तथा तकनीकी सहायता से दिनांक 28.02.2025 को जेब काटने वाले वांछीत आरोपी अजय पुत्र हीरालाल उम्र 26 साल निवासी बापूनगर कच्ची बस्ती कुन्हाडी कोटा थाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी के 6200 रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तारशुदा आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया