रूठे इन्द्रदेव को मनाने व क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने धार्मिक अनुष्ठान किए। हालांकि सुबह रिमझिम बारिश हुई, लेकिन पर्याप्त बारिश नही होने के चलते अच्छी बारिश की कामना को लेकर घाँस भेरुजी व खेड़ा देवता की पूजा अर्चना की गई।
ग्रामीणों व किसानों ने बताया कि कस्बे मे कई दिनों से बारिश नही होने के कारण फसलों की चिंता सताने लगी है। अब अच्छी बारिश ही फसलों को जीवनदान दे सकती है, इसी कामना के साथ मंगलवार को होली खूंट स्थित बावड़ी के बालाजी पर हवन शांति की गई थी। वही बुधवार को सुबह गांव के पटेल भुरालाल गुर्जर व ग्रामीणों ने कस्बे के सभी लोक देवता व खेड़ा देवताओं व सभी मंदिरो पर पूजा अर्चना की है।