कोटा. सांगोद क्षेत्र के पनवाड़ लक्ष्मीपुरा मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर दूर खजुरी ओदपुर गांव में स्थित नागली नदी की पुलिया (बरसाती रपट) कम ऊंचाई होने के कारण बारिश में पानी की आवक होते ही ग्रामीणों का आवागमन ठप कर देती है। स्थानीय ग्रामीणों ने फिर नांगली नदी पर पुलिया निर्माण की मांग उठाना चालू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में कई बार पुलिया को पार करते वक्त डर लगता है। खजूरी (ओदपुर) में बरसात के समय नांगली नदी पुलिया की ऊंचाई कम होने पर पुलिया कम पानी में डूब जाती है। इस समस्या को जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा अवगत करवा रखा है। हंसराज गोचर, पूर्व उपसरपंच, अमृतकुआं पंचायत ने बताया कि खजूरी ओदपुर गाँव की पुलिया ग्रामीण के साथ स्कूल बच्चे व बाहर से पढ़ाने वाले शिक्षकों को ज्यादा पानी आ जाने पर दिक्कत खड़ी कर देती है। पुलिया की ऊंचाई हो जाए तो राहत मिले। जोधराज नागर, विधायक प्रतिनिधि, रा.उ. मा. वि. खजूरी (ओदपुर) ने कहा कि खजूरी ओदपुर गाँव की पुलिया बरसों पुरानी पुलिया है, कम ऊंचाई की होने के कारण पानी की आवक होते ही कई बार गाँव का सम्पर्क कस्बों से कट जाता है। कुलदीप नागर, युवा ग्रामीण खजूरी ओदपुर गाँव की पुलिया कम उंचाई होने के कारण बारिश में पुलिया पर पानी होने के बावजूद भी जान जोखिम आवागमन करना पड़ता है।