*एकात्म अभियान के तहत योग एवं ध्यान कार्यक्रम हुआ संपन्न।*

*ब्यूरो पन्ना।* प्रदेश भर में एकात्म अभियान के तहत हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान जन जन का है ये जन अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिले भर में इसके तहत निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी संज्ञान में पुरुषोत्तमपुर स्थित जिला जेल पन्ना में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था उन्नत शिखर संघर्ष समिति पन्ना, नगर विकास प्रस्फुटन समिति पुरुषोत्तमपुर एवं दक्षिण भारत से आये कान्हा शांति वनम हैदराबाद स्थित हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान के तहत तीन दिवसीय ध्यान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित जेल स्टाफ के साथ कैदियों को मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्य को संपन्न कराने में आदरणीय मजिस्ट्रेड पाटीदार सर (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) , जिला जेल अधीक्षक आदरणीय श्री मिश्रा जी, तथा जेल के समस्त स्टॉफ द्वारा प्रमुख रूप से सहयोग प्रदान किया गया । जिसमें मुख्य रूप से हैदराबाद से आई हार्टफुलनेस संस्थान की टीम नगर विकास प्रस्फुटन समिति पुरुषोत्तमपुर अध्यक्ष सविता चौबे जी, समिति सचिव विमल चौबे जी तथा नवांकुर संस्था उन्नत शिखर संघर्ष समिति पन्ना द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।