बून्दी महोत्सव 2024 के तहत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बून्दी टेलेन्ट शो कार्यक्रम उद्योग मेला कुंभा स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मेला प्रबंधक संजय भारद्वाज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी युवराज सिंह, सहायक निदेशक धनराज मीणा, महिला अधिकारिता से भैरू प्रकाश नागर, समाजसेवी महेश पटौदी रहे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती पूजन, द्वीप प्रज्ज्वलन, मातृ वंदना द्वारा हुई तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। टैलेंट शो कार्यक्रम प्रभारी सुनिता कटारा, राजेश चतुर्वेदी एवं सह प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बून्दी की 125 से अधिक प्रतिभाओं ने अलग-अलग विधाओं में अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।