रामगंजमण्डी उपखंड के कुदायला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम अनिल कुमार सिंगल को ज्ञापन सौंपकर कर खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की है, ग्रामीणों की मांग हैं की कुदायला में माध्यमिक विद्यालय हैं जिसके पास ही सिवायचक की भूमि हैं। जो पहले से ही खेल मैदान के काम में आ रही हैं। जिसकी पूर्व में चारों तरफ बाउंड्री भी हो रही हैं, परंतु वो भूमि अभी तक विद्यालय के खेल मैदान के नाम नही हैं। जिस कारण सभी ग्रामवासियों ने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर भूमि को विद्यालय के खैल के नाम आवंटित करने की मांग रखी है। वार्ड पंच रामचंद्र मीणा ने बताया की हमारे विद्यालय के पास सिवायचक की 0.94 हैक्टर भूमि हैं जो खेल मैदान के काम में आ रही हैं। पूर्व में भी ग्राम पंचायत द्वारा यंहा पर बाउंड्री और बॉस्केट बॉल के पिच का भी निर्माण हो रहा हैं वही पास के विद्यालय में 700 छात्र छात्राएं पड़ते हैं। उनके भी यही खेल मैदान काम में आता हैं, उन्होंने बताया कि खेल मैदान की भूमि पर महिला थाना बनाने के उपयोग में ली जा रही है। जिससे गांव के बच्चों का खेल मैदान ही खत्म हो जायेगा।