बून्दी। 2 सितम्बर से वन्दे भारत ट्रेन संख्या 20981 उदयपुर से शुरू होकर चंदेरिया कोटा होते हुये आगरा फोर्ट तक का सफर तय करेगी पर बूंदी स्टेशन पर इसका ठहराव नही होगा क्योकि इसके लिये बूंन्दी की आवाम प्रयासरत नही है जबकि आमजन की मांग को देखते हुये दूसरे स्टेशनो पर ठहराव के लिये लगातार अनुमतियां जारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन्दे भारत सप्ताह के तीन दिन सोमवार गुरूवार शनिवार को उदयपुर से शुरू होकर मावली जंक्शन चंदेरिया, कोटा सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी, बयाना होते हुये आगरा फोर्ट तक जायेगी पर एक बार फिर बून्दी के पर्यटन को गति देने वाली सुपर लग्जरी ट्रेन बून्दी का सीना फाडकर बून्दी के विकास के अरमानो का मूंह चिढाते हुये निकल जायेगी पर बात बात पर ज्ञापन प्रदर्शन, बूंदी बंद करने के आदि हो चुके बूंदी वासी सताधारियो के दबाव मे एक बार फिर चुप ही रहेगे। पर अरमानो को कैसे धरातल पर कैसे उतारा जाता है ये कोई भरतपुर वासियो से सीखे। उदयुपर से शुरू होकर आगरा फोर्ट तक जाने वाले वन्दे भारत ट्रेन का कोटा के बाद आगरा फोर्ट मे ही ठहराव था पर लोगो की मांग व जनप्रतिनिधीयो के प्रयासो के बाद अब वन्दे भारत भरतपुर संभाग के सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी व बयाना स्टेशन पर भी रूकेगी। इसके लिये रेलवे बोर्ड से अनुमति भी जारी कर दी है। उदयपुर से आगरा फोर्ट तक वाणिज्यक ठहराव नही होगा तो बस बूंदी मे। बूंदी स्टेशन पर वन्दे भारत के ठहराव के लिये समाजिक कार्यकर्ता पुरूषोतम पारीक, महेश दाधीच, आनंद सनाढय, जुनेद अख्तर, सहित बून्दी इनपुट एग्रीकल्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल नागर लोकसभाध्यक्ष व प्रधानमंत्री रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग उठा चुके है पर बूंदी पर्यटन के ठेकेदार चुप है।
सुबह साढे पांच बजे होगी रवाना
उदयुपर रेलवे स्टेशन से वन्दे भारत ट्रेन सुबह 5.45 पर रवाना होकर 5.52 पर राणाप्रताप नगर, 6.24 पर मावली जंक्शन, 7.47 पर चन्देरिया इसके बाद वन्दे भारत बूंन्दी के पर्यटन व व्यापारिक विकास के अरमानो पर पानी फेरते हुये 9.50 पर कोटा पहुंचेगी जहां करीब 10 मिनट वन्दे भारत का ठहराव होगा। यहां से वन्दे भारत रवाना होकर 11 बजे सवाई माधोपुर, 11.43 पर गंगापुर सिटी व बयाना होते हुये 2.30 मिनट पर आगरा फोर्ट पुहंचेगी।
इनका कहना है..............................
होटल फेडरेशन आॅफ राजस्थान की बूंदी इकाई के साथ चर्चा कर वन्देभारत के बूंदी मे ठहराव के लिये प्रयास शुरू करते है। बूंदी ईकाई इस सम्बन्ध मे जो भी रूपरेखा बनायेगी उसमे फेडरेशन पूरा सहयोग करेगा। बूंन्दी पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। अशोक माहेश्वरी, कोटा सभांगीय अध्यक्ष, होटल फेडरेशन आॅफ राजस्थान
बून्दी के साथ कुठाराघात हो रहा है लोकसभाध्यक्ष का संसदीय क्षेत्र होने के बाद भी अगर बूंदी मे वन्देभारत का ठहराव नही होते है तो मै समझता हू कि बूंदी को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के वादे झूठे है। इस सम्बन्ध मे फेडरेशन की और से रूपरेखा बनाई जा रही है। वन्दे भारत के ठहराव की मांग रेल मंत्रालय तक पहुंचायेगे नही मानी गई तो काले झंडे बतायेगे। लोकेश सुखवाल, सचिव, बून्दी होटल फेडरेशन आॅफ राजस्थान