रावतभाटा : 03 August 2024 भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्देशित और नाभकीय उर्जा निगम राजस्थान रावतभाटा साईट द्वारा आयोजित अंगदान दिवस कार्यक्रम का दिनाक 03/08/2024 को आयोजन किया गया | केंद्र सरकार के इस अभियान की संवेदनशीलता को जिम्मेदारीपूर्ण समझते हुए कार्यक्रम का आयोजन आर आर साईट चिकित्सालय सभागार मे मुख्य अतिथि रावतभाटा राजस्थान साईट के स्थल निदेशक एवं उत्कर्ष वैज्ञानिक श्री सुनील गाडगीळ की अध्यक्षता मे हुआ | इस कार्यक्रम मे गोरव्मयी उपस्तिथि विशिष्ठ अतिथियों, परमाणु बिजलीघर इकाई 7&8 के केंद्र निदेशक एस.के. मालवीय, परमाणु बिजलीघर इकाई 3&4 के केंद्र निदेशक दासरी सुबा राव, परमाणु बिजलीघर इकाई 1&2 के केंद्र निदेशक गोरव शर्मा, परमाणु बिजलीघर इकाई 5&6 के केंद्र निदेशक राजेश रोज और सह निदेशक (इ&यू एस) एस.के. गुप्ता और चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अंजलि गाडगीळ की रही |  वर्ष 2004 के जुलाई माह (01/07/2024 से 31/07/2024) को केंद्र सरकार ने अंगदान माह के रूप में मनाया जाने का निश्चय किया है और इसके अंतर्गत नाभकीय उर्जा निगम राजस्थान रावतभाटा साईट पर दिनाक 18/07/2024 को डॉ. कुलवंत गौर; होमियोपैथिक चिकित्सक, जो इस कल्याणकारी परियोजना से विगत 20 वर्षों से समर्पित है द्वारा परमाणु बिजलीघर सभागार मे व्याखान, दिनाक 20 जुलाई को परमाणु बिजलीघर के विभिन् विद्यालयों मे पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओ का आयोजन और दिनाक 03/08/2024 को परमाणु बिजलीघर सभागार मे वर्ष 2024 का अंगदान दिवस मनाया गया| अंगदान दिवस के उपलक्ष मे दिनाक 03/08/2024 को डॉ. सविता त्यागी वरिष्ठ पोषक तत्व और आहार विशेषज्ञ सुधा मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय का व्याखान, परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय कर्मियों द्वारा अंगदान के महत्व और जागरूकता पर लघु नाटिका और राजस्थान परमाणु बिजलीघर के स्थल निदेशक सुनील गाडगीळ द्वारा अंगदान विषय पर सामाजिक भ्रान्तिया, मानवीय महत्तां और विज्ञानिक उपलब्धियों का सूक्ष्म रूप से विस्तारपूर्वक सार सार्थक संबोधन दिया गया |इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ.अर्चना बारुले, डॉ.छाया सिंधु, डॉ.संतोष काहर ने किया और संचालन डॉ. सुमन चौधरी ने किया | समस्त चिकित्सालय कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम मे अपनी प्रतिबद्धता और उपस्थिति प्रदर्शित की