नई दिल्ली। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर विकसित देश अधिक से अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कर रहे हैं। इसी बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पूरी दुनिया पर कार्बन डाइऑक्साइड (Co2) के बादल दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत समेत पूरी दुनिया में कार्बन डाइऑक्साइड के बादल छाए हुए हैं।
इन देश में हो रहा कार्बन का जबरदस्त उत्सर्जन
यह मैप खास कंप्यूटर और मॉडल्स के जरिए बनाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कार्बन डाइऑक्साइड हमारे वायुमंडल में घुल रहे हैं। नासा के साइंटिस्ट लेसली ओट के अनुसार, चीन अमेरिका और दक्षिण एशिया से सबसे ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन हो रहा है।
GEOS मॉडल के जरिए मिली जानकारी
कार्बन डाइऑक्साइड का यह मैप GEOS नामक मॉडल का उपयोग करके बनाया गया, जो गोडार्ड अर्थ ऑब्जर्विंग सिस्टम का संक्षिप्त रूप है।
GEOS एक हाई-रिजॉल्यूशन वाला मौसम पुनर्विश्लेषण मॉडल है, जो सुपरकंप्यूटर के जरिए ऑपरेट किया जाता है। इस सिस्टम के जरिए वायुमंडल की गतिविधियों पर नजर रखा जाता है।