खेत में मिला 14 फीट लम्बा अजगर , सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ा
इटावा
क्षेत्र के केथुदा गांव में सोमवार को ज्वार के खेत में किसानों को लंबा अजगर सांप नजर आने के बाद दशहत मच गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसके बाद बालूपा वनकर्मी बुद्धराम और पर्यावरण प्रेमी हयात खान टाइगर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से 14 फीट अजगर को बड़ी मशक्कत के साथ ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा और उसके बाद वनकर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा ।