भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा सक्रिय सदस्यता अभियान के माध्यम से उद्योग मंत्री केके विश्नोई, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल व महंत निर्मलदास सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया गया है।
जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि सक्रिय सदस्यता को लेकर जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु,सक्रिय सदस्यता अभियान जिला संयोजक खेताराम प्रजापत, जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा ने जिले का दौरा कर प्रथम श्रेणी में तीनो विधानसभा के विधायक उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल व पचपदरा विधायक अरुण चौधरी सहित महंत निर्मल दास को सक्रिय सदस्य बनाकर जिले में एक संदेश दिया है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्यकारिणी का सदस्य बनने के लिए सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है।
जिला अध्यक्ष राजगुरु ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडल में प्रत्येक कार्यकर्ता का विवरण देकर सक्रिय सदस्य बनाए ताकि आगामी दिनों में कार्यकारिणी का विस्तार किया जा सके।
खेताराम प्रजापत ने कहा कि सक्रिय सदस्यता का फॉर्म भरकर प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जाता है वहीं से सदस्यता स्वीकार्य मानी जाएगी सदस्य बनाने को लेकर प्रत्येक मंडल में संपर्क किया जा रहा है जिससे सैकड़ो सक्रिय सदस्य अभी तक बन चुके है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य खेतसिंह भाटी,कपिल दवे,मंडल अध्यक्ष पुखराज सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
  
  
  
   
  