बिजली के खंभे में करंट आने से गाय की मौत
कोटा | दादाबाड़ी प्रतापनगर क्षेत्र में बिजली के खंभे में करंट आने से शुक्रवार को गाय की मौत हो गई। सूचना पर केईडीएल की टीम ने पहुंचकर लाइन सुधारी। लोगों का कहना है कि दादाबाड़ी क्षेत्र में कई विद्युत पोल में यही स्थिति है। पोल • जर्जर हो रहे हैं। पास में ही मजदूर काम कर रहे थे और ये मेन रोड है। यह तो गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति उस पोल के संपर्क में नहीं आया, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी