25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार केशोरायपाटन कृषि उपज मंडी सचिव नरेंद्रकुमार सोनी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश
उपज खरीदने का लाइसेंस जारी करने की एवज में 25000 की रिश्वत लेने के आरोपी केशवरायपाटन मंडी सचिव नरेंद्रकुमार सोनी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया। झालीजी का बराना निवासी निर्दोष पालीवाल ने बूंदी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि मैसर्स जनता किसान एग्रो का लाइसेंस जारी करने की एवज में सचिव नरेंद्र कुमार सोनी 30 हजार रुपए मांग रहा है। एसीबी ने शिकायत पर 10 मार्च 2023 को मंडी सचिव सोनी को 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। विभागीय अनुमति मिलने पर न्यायालय में चालान पेश किया।