राजस्थान में भीषण गर्मी को देखते हुए भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है। जानलेवा हो रहे मौसम से आमजन को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सभी ज़िलों के प्रभारी सचिवों (IAS) को संबंधित जिलों में अगले दो दिन ( 28 और 29 मई ) कैंप करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में साफ़ है, ज़िलों में प्रभारी सचिव नियुक्त तमाम आईएएस अफसरों को अब अगले दो दिन के लिए जयपुर मुख्यालय छोड़ना होगा। उन्हें अपने-अपने प्रभार में कैंप करते हुए वहां हीट वेव और मौसमी बीमारियों सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करके उन्हें दुरुस्त करने का काम करना होगा। ज़िलों के प्रभारी सचिवों को अपने-अपने ज़िलों में जाकर कुछ ज़रूरी काम करते हुए अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में सभी प्रभारी सचिवों को निर्देश जारी करते हुए 12 बिंदुओं पर समीक्षा और निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, हीटवेव, मौसमी बीमारियां, गौशाला और पशुओं के लिए पेयजल-दवाइयां, ई- फाइल डिस्पोजल, लंबित हस्तांतरण-रूपांतरण, औद्योगिक भू-आवंटन प्रस्ताव, अवैध खनन, महिला अपराध, खाद्य पदार्थों में मिलावट, जल संरक्षण और पौधरोपण जैसे कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे।