रामगंजमंडी उपखण्ड में हुई झमाझम बारिश ने शनिवार को शहरवासियो एवं ग्रामीणों को सावन का अहसास करवा दिया। दिनभर रुक-रुक हुई झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। जिससे मुख्य सड़को पर बारिश का पानी बह निकला। एक और जहां लोगो को गर्मी से राहत मिली। वही दूसरी और लोगो को बारिश के चलते दिनभर परेशानियां भी झेलनी पड़ी।  बारिश के चलते चेचट की मुख्य सड़के जलमग्न हो गई। वही ताक़ली बांध का जलस्तर बढ़ गया। सड़को पर बारिश का पानी जमा होने से बस स्टैंड पर वाहन चालको को परेशानियां झेलनी पड़ी। वही कुछ लोग सड़को पर भरे पानी का आनन्द लेते भी नजर आए। इधर बारिश से उफान पर आए नालो का पानी घरो तक जा पहुँचा। चेचट में करीब 4 घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। सड़कों का गंदा पानी दुकानाें और मकानों में भी घुस गया। ऐसे में जनजीवन प्रभावित हो गया। तेज बारिश के कारण मोती नगर, मैन बस स्टैंड, प्रतापपुरा, रावतभाटा रोड़ पर हालत खराब हो गए। लोगों के घरों व दुकानों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। जिससे दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामना गीला हो गया। दुकानदारों का कहना है कि सामान गीला होने से लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है पानी उतरने के बाद दुकान के सामानों की सारसंभाल करने पर नुकसान का पता चलेगा। इधर बारिश के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कई लोगों ने बाइक पानी से निकालीं तो उनकी बाइक बंद हो गई। वहीं, कई लोग गड्ढों में पहिया जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वही ताकली नदी के उफान के कारण खेड़ली पुलिया पर पानी निकलने से स्टेट हाइवे मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों और वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। वही चेचट से सीधे कोटा जाने वाले खेड़ली गांव का मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। वही मूसलाधार बारिश से किसानों के खेत भी जलमग्न हो गए। खेतो में 2 फिट तक पानी भर गया। जिससे खेतो में लगी खरीफ की फसलें पानी मे डूब गई। वही कई खेतो में कड़ी फसल आड़ी पड़ गई।