ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देवली मांझी पुलिस लग्जरी कार से डोडाचुरा के कट्टे बरामद किए है। जिसकी बाजार कीमत 44 लाख रूपए के आसपास बताई गई है। साथ ही बारां के छीपाबड़ौद निवासी दो तस्करों को पकड़ा है। ये नशे की खेप झालावाड़ जिले के कोटा की तरफ लाई जा रही थी। देवलीमांझी थाना उपनिरीक्षक सुरेश मीणा ने बताया कि बीती रात आवां तिराहे पर चैकिंग के दौरान सांगोद की तरफ से जयपुर नम्बरी कार आते हुए नजर आई। जिसे टीम ने रुकवाया। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम भोजराज मीणा (31) व मुकुट मीणा (25) निवासी थूमडा, छीपाबड़ौद बताया। कार में प्लास्टिक के 19 कट्टे रखे हुए थे। पूछने पर दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें। दोनों ने अलग अलग बात बताई। तलाशी में कट्टे में 295 किलो 300 ग्राम डोडा चुरा बरामद हुआ। ये नशे की खेप अकलेरा से कोटा की तरफ ले जाई जा रही थी। जिस पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर डोडा चुरा को जब्त किया। आरोपियों से तस्करी के नेटवर्क के बारें में पूछताछ की जा रही है।