Royal Enfield Guerrilla 450 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये है। वहीं Husqvarna Svartpilen 401 की कीमत 2.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Royal Enfield Guerrilla 450 Husqvarna Svartpilen 401 से बड़ी है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 दोनों ही आधुनिक ट्विस्ट के साथ नियो-रेट्रो डिजाइन में उपलब्ध हैं। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 में अलग-अलग चेसिस डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

Royal Enfield Guerrilla 450 अपने सेगमेंट की सबसे नवीनतम पेशकश है। अपने एडवेंचर-ओरिएंटेड सिब्लिंग, Himalayan 450 के मुकाबले ज्यादा अर्बन-फ्रेंडली विकल्प के तौर पर पेश की गई गुरिल्ला 450 में आधुनिक मैकेनिकल के साथ रेट्रो-स्टाइल डिजाइन है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला Husqvarna Svartpilen 401 से है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये है, जो 2.54 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं, Husqvarna Svartpilen 401 की कीमत 2.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे Guerrilla 450 से प्रीमियम बनाती है।

डायमेंशन

Royal Enfield Guerrilla 450, Husqvarna Svartpilen 401 से बड़ी है। इसका वजन 185 किलोग्राम है, जबकि Svartpilen का वजन 171.2 किलोग्राम है। Guerrilla 450 का व्हीलबेस भी 1,440 मिमी लंबा है, जबकि Svartpilen 401 का व्हीलबेस 1,368 मिमी है।