हिण्डोली कस्बे के युवाओं ने क्षेत्र को हरभरा रखने के लिए ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया युवाओ ने इसके लिए करीब 1000 पौधों का लक्ष्य रखा अभियान की शुरुवात मे युवाओ को हिण्डोली तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप का भी साथ मिला, अभियान की शुरुवात करते हुए युवाओ ने पुराने हाइवे के बिच बने डिवाईडर पर करीब 120 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए इस दौरान तहसीलदार व नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कमलेश कुमार कुलदीप, समाजसेवी विक्रम सिंह हाडा, शुभम सुवालका, चिराग नकलक, नूतन शर्मा सहित अनेक युवाओं की टीम मौजूद रही समाजसेवी विक्रम सिंह हाडा ने बताया की करीब 1000 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाने का लक्ष्य रखा है इसी के अंतर्गत आज करीब 200 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए जायेंगे, पौधे तेजाजी मंदिर, वृक्ष कुंज, बस स्टेण्ड, हुन्देश्वर महादेव सहित सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया जायेगा