फोन का इस्तेमाल करते हुए आप भी कई बार पॉप-अप ऐड्स को लेकर परेशान हुए होंगे। इन ऐड्स की वजह से कई बार काम में भी खलल पैदा हुई होगी। क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन में पॉप ऐड्स को डिस्प्ले होने से रोका जा सकता है। जी हां एंड्रॉइड फोन पर डिस्प्ले होने वाले पॉप अप ऐड्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलता है।
एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। फोन का इस्तेमाल करते हुए आप भी कई बार पॉप-अप ऐड्स को लेकर परेशान हुए होंगे।
एंड्रॉइड फोन में ब्लॉक करें पॉप-अप ऐड्स
इन ऐड्स की वजह से कई बार काम में भी खलल पैदा हुई होगी। क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन में पॉप ऐड्स को डिस्प्ले होने से रोका जा सकता है। जी हां, एंड्रॉइड फोन पर डिस्प्ले होने वाले पॉप अप ऐड्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलता है।
एंड्रॉइड फोन की होम स्क्रीन पर पॉप- ऐड्स को ब्लॉक किया जा सकता है। इसके लिए फोन की ही एक खास सेटिंग काम आती है। आइए जल्दी से जान लेतें हैं फोन में पॉप-अप ऐड्स को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं-
एंड्रॉइड फोन में ऐसे ब्लॉक करें पॉप-अप ऐड्स
- सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा।
- अब Apps पर टैप करना होगा।
- अब Special app access पर क्लिक करना होगा।
- अब Display Over Other Apps पर टैप करना होगा।
- हो सकता है आपके फोन में यह ऑप्शन App management में ही मिल जाए।
- Display Over Other Apps में आपको कुछ ऐप्स की लिस्ट नजर आएगी।
- यहां ऐप्स के आगे टोगल भी नजर आएगा।
- अपनी सुविधा के मुताबिक ऐप्स के आगे का टोगल ऑफ कर सकते हैं।