रामगंजमंडी में चेचट के खेड़ली रोड़ पर चेचट से अमजार रोड़ लाइन शिफ्टिंग के दौरान हादसा हो गया। इस दौरान 40 फिट ऊंचे टावर पर चढ़कर कार्य कर रहा एक युवक चक्कर खाकर नीचे गिर गया। जिससे उसके रीढ़ की हड्डी व कमर के नीचे गम्भीर चोट आई है। मोके पर मौजूद अन्य कर्मचारी युवक को चेचट अस्पताल लेकर पहुचें जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा अस्पताल रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को लाइन शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान ठेकेदार के कर्मचारी शट डाउन लेकर कार्य कर रहे थे। इसी बीच युवक 40 फिट ऊंचे टावर पर चढ़कर कार्य कर रहा था। अचानक युवक को चक्कर आए और उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिससे युवक टावर से नीचे गिर गया। साथ में काम कर रहे अन्य साथी घायल युवक शिवराज को चेचट सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर के अनुसार युवक को रीढ़ की हड्डी व कमर से नीचे गम्भीर चोट आई है। जिससे उसको कोटा रैफर किया गया है।
लाइन शिफ्टिंग के दौरान हादसा; चक्कर खाकर 40 फिट ऊंचे टावर से नीचे गिरा युवक, रीढ़ की हड्डी में आई गम्भीर चोट
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_fd861ce3872bdd2a2eeaa6061feb1781.jpg)