राजस्थान की भजनलाल सरकार गहलोत सरकार की कई योजनाओं को बंद करने में लगी हुई है. पिछली सरकार की मुफ्त बिजली योजना पर भी संकट बना हुआ है. इस बीच भजनलाल सरकार ने इस योजना को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जिससे लाखों उपभोक्ताओं को झटका लगने वाला है. भजनलाल सरकार ने साफ कर दिया है कि 100 यूनिट फ्री बिजली देने की स्कीम से अब नए लोगों को नहीं जोड़ा जाएगा. इस योजना को लेकर बीजेपी विधायक राधेश्याम बैरवा ने विधानसभा में सवाल पूछा था जिसके जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी है. राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विधानसभा में बताया कि मुख्‍यमंत्री फ्री बिजली योजना का लाभ उन रजिस्टर्ड पंजीकृत घरेलू उपभोक्‍ताओं को दिया जा रहा है, जिन्‍होंने एक जनाधार से एक घरेलू कनेक्‍शन को रजिस्टर्ड करवाया है. उन्होंने बताया कि इस योजना में जून 2023 से मार्च 2024 तक 98.23 लाख घरेलू उपभोक्‍ताओं ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया था और उन सबको योजना का लाभ मिल रहा है. लेकिन, वंचित रहे उपभोक्‍ताओं को अब इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा.